Afsana khan Biography in Hindi| Afsana खान जीवन परिचय

आज हर किसी की जुबान पर एक ही गाना चल रहा है सरगुन Mehta और हार्डी संधू का परफॉर्म किया हुआ गाना “तितलियां” और इस गाने के female version के पीछे की दमदार आवाज है पंजाबी सिंगर अफसाना खान की. जो पंजाब में कई सारे famous songs गा चुकी है और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवा चुकी हैं।
Afsana खान का जन्म
लेकिन यह सब कभी उनके लिए भी आसान नहीं था। 13 जून 1994 को पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में जन्मी अफसाना खान की मां का नाम आशा बेगम है। उनके पिता का नाम शीरा खान भी एक सिंगर थे। परिवार में अफसाना के अलावा चार बहनें और एक भाई है ।
अफसाना जब छोटी सी थी तब उनके पिता चल बसे और उनकी जाने के बाद परिवार की मुश्किलों का दौर शुरू हो गया। अफसाना की मां ने कई बार लोगों के घरों में काम करके अपने बच्चों का पेट वाला, उन्हें एक बेहतर जिंदगी देने की पूरी कोशिश की। शायद उन्हीं की मेहनत का नतीजा था कि अफसाना ने अपनी स्कूली पढ़ाई और ग्रेजुएशन भी पूरी की।
Afsana खान का singing करियर
अफसाना के पिता और दादा सिंगर थे और इसलिए अफसाना को भी बचपन से गाने का बहुत शौक था। अपनी मां को मेहनत करते देख उन्होंने फैसला कर लिया कि वह मेहनत करेंगी और अपने परिवार की सारी जरूरतें पूरी करेंगी और इसके बाद अफसाना ने साल 2012 से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की जब उन्होंने voice of Punjab season 3 में participate किया और वह top five contestants में पहुंची.
Afsana khan singing reality show में
इसके अलावा उन्होंने singing reality show “Rising star” में भी perform किया. राइजिंग स्टार में ऑडिशन देने के लिए उन्हें एक बॉलीवुड गाना गाना था लेकिन उन्हें कोई भी बॉलीवुड गाना नहीं आता था। तो कुछ ही घंटों में उन्होंने रिचा शर्मा के गाने ” जग सूना सूना लागे” तैयार किया और इतना अच्छा गाया कि वह competition में select भी हो गई।
Punjabi music industry में उनका नाम बना पंजाबी गाने “जट्टा सरेआम तू दंगा कर दे(Jatta Sareaam Tu Ta Dhak Karda)” से। (Gaana sun Lena to be sure of pronunciation).
दिलजीत दोसांझ राइजिंग स्टार में बतौर जज थे। जब उन्होंने अफसाना के सफर के बारे में जाना और उनकी मुश्किलें सुनी तो वह भी काफी impress हुए. (Dilijit touched her feet, if u find that Clip then insert it. Colours channel reality show Rising star)Afsana ने कभी भी singing की formal training नहीं ली. एक समय ऐसा भी आया था जब उन्हें कहा गया था कि वह सिंगर बनने के लायक ही नहीं है लेकिन आज उनकी सफलता उन्हें बुरा कहने वालों के लिए एक करारा जवाब है। आज भले ही धीरे-धीरे उनका नाम बन रहा हो लेकिन यह सफलता उन्हें रातोंरात नहीं मिली । उन्होंने भी कई rejection झेले । 10 साल की लगातार मेहनत के बाद वह आज इस मुकाम पर पहुंची है जहां लोग उनकी गानों पर थिरकते हैं।