Aasif Sheikh Biography in Hindi | आशीफ शेख का जीवन परिचय

Aasif Sheikh Biodata
Gun | Vivaran |
---|---|
Pura Naam | Aasif Sheikh |
Pesha | Abhineta, Television Kalaakar |
Janm Tithi | 11 November 1964 |
Janm Sthal | Dilli, Bharat |
Rashtriyata | Bharatiya |
Uchchai | Lagbhag 5 feet 9 inches |
Pratham Film | Hum Log (1984) |
Pramukh TV Karyakram | Bhabi Ji Ghar Par Hai! |
Puraskar | Indian Telly Award, ITA Awards |
Shiksha | Delhi University se Snatak |
Jeevansathi | Zeba Sheikh |
Santaan | Areeb Sheikh, Maryam Sheikh |
Shauk | Padhai, Yatra |
Sakriya Varsh | 1984–Vartamaan |
दोस्तों, भले ही आप TV देखने के शौकीन हों या न हों लेकिन आपने and TV के मशहूर शो “भाभी जी घर पर हैं” के बारेमें तो जरूर सुना होगा। जी हां! हमारी आज की कहानी इसी शो के एक किरदार vibhuti narayan mishra का किरदार निभाने वाले aasif sheikh की है।
Aasif Sheikh Birth Date
तो हमारी आज की कहानी के हीरो का जन्म हुआ 11 नवंबर 1964 को दिल्ली में । लेकिन दोस्तों क्या आप यह जानते हैं कि यह एक्टर जो आज 50 साल की उम्र को भी पार कर चुके हैं इन्हें कभी एक्टिंग का शौक था ही नहीं था । बल्कि यह तो स्पोर्ट्स मैन बनना चाहते थे लेकिन दुर्भाग्यवश एक चोट के कारण इन्हें स्पोर्ट्स में करियर बनाने का सपना छोड़ना पड़ा । पर उसी दौरान आशिफ अपने दोस्तों के साथ थिएटर में इंटरेस्ट लेने लगे । थिएटर परफॉर्मेंस देखते देखते उनकी रुचि थिएटर में बढ़ने लगी और तब उन्होंने एक्टिंग को ही अपना करियर गोल बना लिया।
Aasif Sheikh in TV Serials
आज तक उन्होंने चिड़ियाघर, इक्कीस तोपों की सलामी, यह अंधा कानून है जैसे कई टीवी सीरियल में काम किया और journey Bombay टू गोवा , दिल ने जिसे अपना कहा, जोड़ी नंबर वन जैसी कई फिल्मों में भी नजर आए । लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आशिफ ना सिर्फ एक एक्टर है बल्कि एक प्रड्यूसर भी है । उन्होंने किस्मत , परजानिया , मैं मेरी पत्नी और वो जैसी कई फिल्में प्रोड्यूस की ।
वह आशिफ शेख जिन्हें आज उनके मशहूर किरदार विभूति नारायण मिश्रा के लिए घर-घर में पहचान मिली है जिसके कारण उनके फैंस और क्रिटिक्स भी दीवाने हो गए हैं , उन्हीं आशीफ को बचपन में कभी बेकार एक्टर समझा जाता था। हैरानी की बात है ना! खुद आशिफ कहते हैं कि बचपन में जब वह वाराणसी में अपने ननिहाल में अपने कजंस(cousins) के साथ खेलते थे तब उस समय सारे बच्चे मिलकर acting competition organise करते जिसमें जीतने वाली टीम को पैसे मिलते। इस कंपटीशन में दो टीम बनती पर उन दोनों टीमों में से कोई भी आशिफ को अपनी टीम में रखना नहीं चाहता था क्योंकि आशिफ हमेशा अपनी लाइंस भूल जाया करते और इसी कारण सब उन्हें बेकार एक्टर मानते थे । वह actor ही क्या जो अपनी lines भूल जाए? लेकिन शायद उन्होंने भी कभी नहीं सोचा था कि वह बेकार actor आज इतनी टैलेंटेड एक्टर निकलेंगे।
दोस्तों हमेशा हंसने और हंसाने वाले आशिफ उन चुनिंदा एक्टर्स में से हैं जिन्होंने अपने सफर की शुरुआत जीरो से की और आज सफलता के शिखर पर हैं। एक समय ऐसा था जब वह फर्श साफ करते , शेख लोगों को चाय serve करते। लेकिन समय चाहे कितना भी मुश्किल क्यों नहीं आया आशिफ ने मेहनत करना नहीं छोड़ा और उनकी मेहनत का ही नतीजा था कि साल 1985 में उन्हें टीवी सीरियल “हम लोग” में रोल मिला । आशिफ उन चुनिंदा एक्टर्स में से हैं जिन्होंने छोटे पर्दे के साथ-साथ बड़े पर्दे पर भी काम किया है ।
जी हां उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की साल 1986 में फिल्म “आग और शोला” से और साल 1995 में वह फिल्म “करन अर्जुन” में सलमान खान और शाहरुख खान के साथ नजर आए । अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने कई supporting रोल किए तो कभी विलेन का किरदार भी निभाया और छोटे पर्दे पर कई लीड रोल किए । अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए उन्हें दो बार ITA अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर इन कॉमेडी फिल्म मिल चुका है।
तो दोस्तों यह ही कहानी कॉमेडी की दुनिया में मशहूर विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले आशिफ शेख की । जो कभी एथलीट बनना चाहते थे लेकिन actor बन गए पर वह कहते हैं ना जो होता है अच्छे के लिए होता है इसलिए अगर आपका सपना कुछ और है लेकिन आप किसी वजह से उस मंजिल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं तो निराश मत होइए।